सिर्फ तिरंगा लगाने से कोई देशभक्त नहीं होता, सरकारें गिराने के लिए पैसे हैं लेकिन सेना भर्ती के लिए नहीं- ठाकरे: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर मोदी सरकार पर कसा तंज, ठाकरे ने कहा- हम देश में इन दिनों मना रहे हैं आजादी का अमृत महोत्सव, लेकिन हमें सबसे ज्यादा यह सोचने की है जरूरत है कि आज 75 साल बाद आखिर लोकतंत्र बचा कितना है, आजकल की माई-बाप सरकार ने घर घर तिरंगा लगाने के लिए तो कह दिया, लेकिन इस पर मैं एक तस्वीर साझा करता हूँ, मुझे किसी ने बताया इस तस्वीर में एक गरीब कहता है कि मेरे पास तिरंगा है, लेकिन घर नहीं, लोगों के पास घर नहीं है और केंद्र सरकार घर-घर तिरंगा लगाने की कर रही है बात, डीपी पर तिरंगा लगाना है आनंद की बात, लेकिन जो लोग अपना घर छोड़कर देश की रक्षा करने के लिए सरहद पर खड़े हैं, उनके बजट में कटौती करना है कितने दुर्भाग्य की बात, अगर आप सेना के लोगों को कम करोगे तो फिर हथियार किसे दोगे? आज स्थिति ये है कि सेना में युवाओं की भर्ती के लिए आपके पास नहीं हैं पैसे, लेकिन राज्यों में सरकारें गिराने के लिए हैं आपके पास पैसे?
RELATED ARTICLES