गहलोत जी के राज में दलित नहीं है सुरक्षित- बच्चे की पिटाई से हुई मौत पर डॉ किरोड़ी ने घेरा सरकार को: जालौर में प्रिंसिपल द्वारा दलित छात्र की पिटाई से हुई मौत के बाद गरमाई सियासत, मामले को लेकर भाजपा ने सीएम गहलोत पर बोला जुबानी हमला, बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल ने घटना की कड़े शब्दों में की निंदा, सांसद किरोड़ी मीणा ने ट्वीट कर लिखा- ‘जालौर जिले के सुराणा गांव के एक निजी स्कूल में दलित बच्चे द्वारा मटके से पानी पी लेने पर विकृत मानसिकता के संचालक की मारपीट से बच्चे की इलाज के दौरान हुई मौत, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए करनी चाहिए कार्रवाई, मुखिया जी के राज में सुरक्षित नहीं है दलित, दलितों पर ये अन्याय,अत्याचार कब तक होगा, मेरी मांग है इस कि घटना के दोषी पर करें सख्त कार्रवाई,’ वहीं सीएम गहलोत ने छात्र की मौत पर जताई संवेदना, मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा भी की सीएम गहलोत ने, तो वहीं बिगड़े हालात के बीच और किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए 24 घंटे तक इंटरनेट कर दिया गया है सस्पेंड

img 20220814 110918
img 20220814 110918
Google search engine