Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़गहलोत जी के राज में दलित नहीं है सुरक्षित- बच्चे की पिटाई...

गहलोत जी के राज में दलित नहीं है सुरक्षित- बच्चे की पिटाई से हुई मौत पर डॉ किरोड़ी ने घेरा सरकार को: जालौर में प्रिंसिपल द्वारा दलित छात्र की पिटाई से हुई मौत के बाद गरमाई सियासत, मामले को लेकर भाजपा ने सीएम गहलोत पर बोला जुबानी हमला, बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल ने घटना की कड़े शब्दों में की निंदा, सांसद किरोड़ी मीणा ने ट्वीट कर लिखा- ‘जालौर जिले के सुराणा गांव के एक निजी स्कूल में दलित बच्चे द्वारा मटके से पानी पी लेने पर विकृत मानसिकता के संचालक की मारपीट से बच्चे की इलाज के दौरान हुई मौत, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए करनी चाहिए कार्रवाई, मुखिया जी के राज में सुरक्षित नहीं है दलित, दलितों पर ये अन्याय,अत्याचार कब तक होगा, मेरी मांग है इस कि घटना के दोषी पर करें सख्त कार्रवाई,’ वहीं सीएम गहलोत ने छात्र की मौत पर जताई संवेदना, मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा भी की सीएम गहलोत ने, तो वहीं बिगड़े हालात के बीच और किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए 24 घंटे तक इंटरनेट कर दिया गया है सस्पेंड

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
किस मूर्ख ने बनाया आपको मंत्री, किसे पसंद है आप जैसे गालीबाज की संगत?- RJD का गिरिराज सिंह से सवाल: बिहार में आए सियासी भुचाल के बाद महागठबंधन सरकार का बनना बीजेपी नेताओं को रह रहकर दे रहा है दर्द, जिसके चलते बीजेपी नेताओं के नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर रुक नहीं रहे हैं जुबानी हमले, ऐसे में एक बार फिर गिरिराज सिंह ने तेजस्वी पर कसा तंज, लेकिन इस बार आरजेडी ने भी किया है जोरदार पलटवार, गिरिराज सिंह ने लिखा- महात्मा गांधी थोड़ी हो जायेगा चारा चोर का बेटा, फिर चिड़ियाघर की माटी काट-काट के मॉल की करेगा भराई, फिर आपके पलटू चाचा नीतीश कुमार पूरा खानदान को घपला के आरोप में करेंगे बर्दाश्त!’, गिरिराज सिंह के इस बयान पर आरजेडी ने भी दिया जोरदार जवाब, लिखा- श्री गिराराज सिंह,चारा घोटाले में आरोपित स्व० श्री जगन्नाथ मिश्रा जी के सुपुत्र BJP MLA और प्रदेश के पार्टी उपाध्यक्ष श्री नीतीश मिश्रा आपकी बुआ के बेटे है क्या? उनका भी कर दीजिए नामकरण, किस मूर्ख ने आपको बनाया है मंत्री जो हो इतने बदज़ुबान? किसे पसंद है आप जैसे गालीबाज की संगत?’
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img