अपराधी चाहे पाताल में छुप जाए, उसको ढूंढ के मारेंगे, चढ़ाएंगे फांसी पर- रेपकांड पर खाचरियावास का बयान: अलवर रेपकांड को लेकर बीजेपी के विरोध प्रदर्शन पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का पलटवार- ‘बीजेपी बच्चियों के नाम पर राजनीति करना करे बंद, हमारी सरकार दोषियों को पाताल से भी तलाश कर लटकाएगी फांसी पर, हम किसी को छोड़ेंगे वाले नहीं, अपराधी जो भी हो नहीं बच सकता, बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग की, हमने कहा ठीक है, जांच सीबीआई से हैं करवाते, जब गहलोत सरकार सीबीआई जांच को तैयार हो गई फिर भी आप सेक रहे हो राजनीतिक रोटियां, बीजेपी बिना मुद्दे के कर रही है विरोध-प्रदर्शन, जांच होने का करना चाहिए इंतजार, बीजेपी नाटक बाजी करे बंद, जब प्रधानमंत्री की सुरक्षा का मुद्दा उठाया तो जनता उनके साथ में जुटी नहीं, आज उनके पास में नहीं है जनता का समर्थन’

रेपकांड पर खाचरियावास का बयान
रेपकांड पर खाचरियावास का बयान

Leave a Reply