चाहे रहें अपनी पार्टियों के साथ लेकिन एक बार दें AAP को वोट- केजरीवाल की मतदाताओं से अनोखी अपील: गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान हुआ तेज, सभी राजनीतिक दल प्रदेश की जनता को अपने पक्ष में लाने के लिए अपनी अपनी रणनीति के तहत बढ़ रहें हैं आगे, इसी कड़ी में गोवा विधानसभा चुनाव में मजबूती से अपने पांव पसार रही आम आदमी पार्टी गोवा की जनता से कर रही है अनोखी अपील, चुनावी कार्यक्रम के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने गोवा में चुनावी सभा के दौरान मतदाताओं से की अपील, कहा- ‘मैं गोवा में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के मतदाताओं से करता हूं आग्रह, कि वे अपनी-अपनी पार्टियों के साथ रहें, लेकिन एक बार दें आम आदमी पार्टी को वोट, आपने बीजेपी को दी 15 साल और कांग्रेस को 25 साल लेकिन उन्होंने गोवा को घोटालों के अलावा नहीं दिया कुछ भी’

केजरीवाल की मतदाताओं से अनोखी अपील
केजरीवाल की मतदाताओं से अनोखी अपील

Leave a Reply