बीजेपी और उनकी प्रोपेगेंडा मशीन है दिमागी कुकरेती, इसलिए अपना रही है पुराने टोटके- हरीश रावत: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब महज 10 दिन का समय बचा है शेष, राजनीतिक दलों के दिग्गजों के बीच आरोप प्रत्यारोप की प्रक्रिया पहुंची चरम पर, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हल्द्वानी में पत्रकार वार्ता करते हुए बीजेपी पर साधा जमकर निशाना, कहा- कांग्रेस की ओर से जो मेनिफेस्टो लॉन्च हुआ है वह उत्तराखंडी स्वाभिमान को है समर्पित, चार धाम हजार से ज्यादा काम की सोच के साथ यह घोषणा पत्र उत्तराखंड के विकास के कामों का है रोड मैप है, केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश बढ़ी है महंगाई, बीजेपी और बीजेपी के प्रोपेगेंडा मशीन है दिमागी कुकरेती, भाजपा के पास उत्तराखंड की जनता को बताने के लिए नहीं है कुछ भी इसलिए वो अपना रही है पुराने टोटके,’ लालकुआं सीट से चुनाव लड़ने पर बोले रावत- ‘बीजेपी का मुझे चक्रव्यूह में फंसाने का सपना कभी नहीं होगापूरा, हम हैं अर्जुन की भूमिका में और हमारे साथ युधिष्ठिर से लेकर सारथी के रूप में हैं भगवान कृष्ण’

बीजेपी और उनकी प्रोपेगेंडा मशीन है दिमागी कुकरेती
बीजेपी और उनकी प्रोपेगेंडा मशीन है दिमागी कुकरेती

Leave a Reply