चाहें फांसी पर चढ़ा दें या गर्दन काट दें, मैं गुवाहाटी जाने वाला नहीं हूं- ED से मिले समन पर बोले राउत: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत को मिला ED का नोटिस, प्रवर्तन निदेशालय ने प्रवीण राउत और पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में संजय राउत को भेजा है समन, राउत को मंगलवार 28 जून को होना है ED के सामने पेश, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मिले समन के विरोध में बोले राउत- ‘मैं तो सामना के दफ्तर में हूं, यहां नोटिस नहीं आ सकता, जिस तरह के राजनीतिक हालात हैं मुझे पता था कि ऐसा होगा लेकिन आप जितना चाहें तकलीफ दें, चाहें फांसी पर चढ़ा दें या गर्दन काट दें, मैं गुवाहाटी जाने वाला नहीं हूं, मैं बालासाहेब की शिवसेना के साथ आखिरी सांस तक खड़ा रहूंगा, चाहे मुझे गोली मार दो, अलीबाग में मेरी सभा है, मैं ईडी के दफ्तर में जाऊंगा, मैं भागने वालों में से नहीं हूं, करूंगा ED का सामना’

'मैं गुवाहाटी जाने वाला नहीं हूं'
'मैं गुवाहाटी जाने वाला नहीं हूं'
Google search engine

Leave a Reply