गहलोत जी मेरे पिता तुल्य, वो नकारा बोलें या निकम्मा मैं नहीं लेता अन्यथा- ‘नीलकंठ’ पायलट का बड़ा बयान: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में टोंक में आयोजित सत्याग्रह में शामिल हुए सचिन पायलट ने युवाओं की आवाज को किया बुलंद, इस दौरान मीडिया ने पूछा सचिन पायलट के धैर्य की परिभाषा कब होगी ख़त्म? तो बोले पायलट- ‘जब से हमारी सरकार बनी है तब से मैं एक ही बात को बोलता आ रहा हूं कि 2013 से पहले भी जब हमारी सरकार ने किया था बहुत अच्छा काम, लेकिन तब भी चुनाव में हमारी आईं थीं सिर्फ 21 सीटें, अगर एक दो विधायक कम होते तो खो देते नेता प्रतिपक्ष का पद भी खो देते हम, उसके बाद हम सबनेकरवाई खूब रगड़ाई और खूब रगड़ाई करने के बाद जब बनी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार, तो कोई क्या बोलता है इससे मुझे नहीं है कोई मतलब, हम तो चाहते हैं कि कैसे भी हमारी सरकार रिपीट हो,’ वहीं सीएम गहलोत के हालिया बयान पर बोले पायलट- ‘आज से पहले भी मुख्यमंत्री जी ने मेरे लिए कुछ कह दिया था, मुझे नाकारा कहा निकम्मा कहा था, लेकिन अशोक गहलोत जी अनुभवी हैं, बुजुर्ग हैं और मेरे पिता तुल्य हैं तो मैं उनके बयानों को नहीं लेता अन्यथा’