वागड़ अंचल में जारी सुसाइड के मामलों को रोकने के लिए सरकार कब उठाएगी कदम?- पूनियां का आखिरी सवाल

img 20221221 073748
img 20221221 073748

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मंगलवार को था राजस्थान में 16वां और अंतिम दिन, ऐसे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से पूछा अपना 16वां सवाल, पूनिया ने कहा कि वागड़ अंचल में लगातार बढ़ रहे हैं सुसाइड के मामले, राहुल गांधी बताएं कि इनकी रोकथाम के लिए सरकार कब उठाएगी उचित कदम? सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश के जनजाति अंचल में जिस तरीके से जवान लड़के-लड़कियां कर रहे हैं आत्महत्या, राहुल गांधी बताएं कि इस जनजाति क्षेत्र में कब थमेगा आत्महत्या का सिलसिला? क्या कांग्रेस पार्टी की सरकार इन नौजवानों को हत्या की जिम्मेदारी लेकर इन युवाओं को आत्महत्या करने से रोकने के लिए करेगी कोई प्रयास ? इससे पहले भी सतीश पूनियां लगातार पूछते आ रहे हैं राहुल से सवाल, यात्रा के पहले दिन से आखिरी दिन तक पूनियां ने प्रतिदिन राहुल गांधी से किए सवाल, हालांकि पूनियां के सवालों पर न तो कांग्रेस के किसी नेता ने और न ही राहुल ने दी कोई प्रतिक्रिया

Leave a Reply