img 20221221 090022
img 20221221 090022

सोमवार को कोटा दौरे पर रहे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपनी ही पार्टी के सांसद व लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और गहलोत सरकार में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को लेकर दिया बड़ा बयान, कोटा के गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज के छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह में
शिरकत करने पहुंचे शेखावत ने कॉलेज की बदहाली को देख दिया बड़ा बयान, कॉलेज की अधूरी पड़ी बिल्डिंग और पूरे कमरे तक नहीं बने होने पर शेखावत ने वर्वजन8मंच से छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष सामरिया से कहा- ‘महाविद्यालय की बिल्डिंग बनाना हमारा काम नहीं, इसके लिए लड़ाई करना व प्रशासन को मजबूर करना है छात्रसंघ अध्यक्ष का काम, हमें उनसे बात और चर्चा करनी चाहिए, बल्कि इस बार जब यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और स्पीकर ओम बिरला कोटा आएं, तब उन्हें घुसने नहीं दें शहर में,’ शांति धारीवाल पर हमला बोलते हुए शेखावत ने कहा कि व्यक्तिगत आकांक्षा के लिए शहर में लगवाए जा रहे हैं हाथी-घोड़े, जबकि कॉलेज में नहीं हैं कमरे और स्मार्ट क्लासेज भी, विद्यार्थियों के लिए नहीं हो सकता इससे बड़ा छलावा, मैं किसी व्यक्ति या विचारधारा के विरोध में नहीं हूं, गहलोत सरकार शिक्षा के नाम पर दे रही है धोखा, इधर कोटा शहर में लगवाए जा रहे हैं हाथी-घोड़, लेकिन कॉलेज में ही स्टूडेंट्स के बैठने के लिए जगह तक नहीं,’ स्टूडेंट यूनियन के पदाधिकारियों को सलाह देते हुए शेखावत ने कहा कि वे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को शहर में नहीं करने दें प्रवेश, यह विरोध तब तक करें जब तक कि कॉलेज में स्टूडेंट्स के बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं हो जाए

Leave a Reply