जब हुकूमत ही नहीं दे रही वोट देने का मौका तो दुख किस बात का- वोटर लिस्ट में नाम ना मिलने पर बोले राणा: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए घमासान जारी, चौथे चरण के लिए प्रदेश के 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर हो रहा है मतदान, दोपहर 1 बजे तक हुई 37.45% वोटिंग, वहीं अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मशहूर कवि मुन्नवर राणा का नाम वोटिंग लिस्ट में ना होने पर उन्होंने कसा योगी सरकार पर तंज, वोटिंग लिस्ट में नाम ना मिलने पर राणा कुछ यूं बयां किया अपना दर्द, कहा- ‘जब हुकूमत खुद वोट देने का मौका नहीं दे रही है तो दुख किस बात का, यह चुनाव मुद्दों पर नहीं हो रहा है, हिन्‍दुस्‍तान की सबसे बड़ी पार्टी मजहब और धर्म के नाम पर करा रही है चुनाव, जहां रहता हूं उसके बराबर में ही है पोलिंग बूथ जो की है मेरी खुशनसीबी ऐसे में मेरे लिए बगल में वोट डालना था आसान लेकिन जब कल यहां के सभासद से मैंने जब मांगी पर्ची तो पता चला कि मेरा वोटर लिस्‍ट में नहीं है नाम, इसके लिए मैं नहीं लगाऊंगा किसी पर आरोप क्योंकि पिछली दफा वोटिंग लिस्ट था मेरा नाम, लेकिन इस बात से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सुशासन नहीं कुशासन है, इसे बदइंतजामी ही कहेंगे कि हमारी पर्ची हमारे पास नहीं आई और हम वोट नहीं डाल पाए’

वोटर लिस्ट में नाम ना मिलने पर बोले राणा
वोटर लिस्ट में नाम ना मिलने पर बोले राणा

Leave a Reply