बेटी, पुत्रवधु, पत्नी के नाम GIFT DEED पर नहीं लगेगा कोई शुल्क- सीएम गहलोत की बड़ी सौगात: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2022-23 किया पेश, इस दौरान सीएम गहलोत ने प्रदेश के हर वर्ग का रखा खास ख्याल, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने Gift Deed पर स्टाम्प ड्यूटी को लेकर की बढ़ी घोषणा, बेटी, पुत्रवधु और पत्नी के नाम Gift Deed पर स्टाम्प ड्यूटी की पूर्णतया माफ़, बजट पेश करते हुए बोले गहलोत- ‘गत बजट में मैंने पुत्र वधु के पक्ष में Gift Deed पर स्टाम्प ड्यूटी 2.5 प्रतिशत से घटाकर पुत्रियों के समान की थी 1 प्रतिशत एवं अधिकतम 1 लाख रुपये तथा पोता-पोती, दोहिता-दोहिती के पक्ष में निष्पादित Gift Deed पर स्टाम्प ड्यूटी की थी पूर्णतया माफ, अब मैं पुत्री एवं पुत्रवधू के पक्ष में Gift Deod के दस्तावेजों पर रटाम्प ड्यूटी को पूर्णतया माफ करने की करता हूँ घोषणा, इसके साथ ही सरकार ने मार्च, 2019 में पत्नि के पक्ष में Gift Deed के दस्तावेजों पर 31 मार्च, 2022 तक स्टाम्प ड्यूटी की थी माफ, अब इस छूट को मैं स्थाई रूप से देने की करता हूँ घोषणा’

सीएम गहलोत की बड़ी सौगात
सीएम गहलोत की बड़ी सौगात

Leave a Reply