जब अजय माकन की उपस्थिति में गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सचिन पायलट को लगाया गले: राजसमंद उपचुनाव के प्रत्याशियों के नामांकन रैली में पहुंचे दोनों पार्टियों के दिग्गज, इस दौरान उदयपुर एयरपोर्ट पर हुआ एक रोचक वाक्या, कांग्रेस प्रत्याशी की जनसभा के बाद दिल्ली जाने के लिए उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे सचिन पायलट और अजय माकन, वहीं बीजेपी प्रत्याशी की सभा के बाद गजेन्द्र सिंह शेखावत भी दिल्ली जाने के लिए पहुंचे उदयपुर एयरपोर्ट, एयरपोर्ट लॉबी में हुई दोनों पार्टियों के दिग्गजों की औपचारिक मुलाकात, इस दौरान गजेन्द्र सिंह शेखवात ने लगाया सचिन पायलट को गले, बस यही एक क्लिक बन गया सियासी चर्चा का विषय, हालांकि यह था सिर्फ एक इक्तेफाक, लेकिन फ़ोन टैपिंग जैसे गम्भीर मुद्दे के बाद इन औपचारिक मुलाकात के भी निकाले जा रहे मायने, लॉबी में अन्य विधायक और नेता भी थे मौजूद, सभी के बीच कुछ देर तक चला बातों और ठहाकों का दौर भी

img 20210330 wa0298
img 20210330 wa0298
Google search engine