उपचुनाव के रण में गहलोत-पायलट संग में, गहलोत ने कटारिया को दिया जवाब, पायलट ने भी दिया साथ

कटारिया कहते हैं 6 महीने में सरकार गिर जाएगी, अब तो 6 महीने भी होने वाले हैं, कांग्रेस को जिताओगे तो मजबूती का संदेश जाएगा- सीएम गहलोत, केंद्र पर दबाव बनाने के लिए तीनों सीटें जीतना जरूरी- सचिन पायलट

img 20210330 wa0278
img 20210330 wa0278

Politalks.News/RajasthanByElection. प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. वहीं नामांकन का आज अंतिम दिन होने के कारण सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. प्रत्याशियों के नामांकन में पार्टियों के दिग्गज नेता भी शामिल हुए. इसी कड़ी में सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद में कांग्रेस प्रत्याशियों की नामांकन रैली में भाग लेने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एक ही हेलिकॉप्टर में बैठकर पहले सुजानगढ़, फिर सहाड़ा और फिर राजसमंद पहुंचे. इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी साथ रहे. एक दूसरे के घुर विरोधी सीएम गहलोत और पायलट ने न केवल मंच साझा किया, बल्कि नामांकन से पहले हुई सभाओं में कांग्रेस को मजबूत करने की बात की और भाजपा पर निशाना साधा.

कटारिया कहते हैं 6 महीने में सरकार गिर जाएगी, अब तो 6 महीने भी होने वाले हैं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजसमंद में कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया पर निशाना साधा. सीएम गहलोत ने कहा कि कटारिया कई बार कहते रहते हैं, 6 महीने में प्रदेश की सरकार गिर जाएगी, लेकिन अब तो 6 महीने भी होने वाले हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि जनता बीजेपी के नेताओं की भविष्यवाणी फेल करें. इसके लिए आपको उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलानी होगी तब ही कड़ी से कड़ी जुड़ पाएगी. मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे कहा कि देश में कोरोना काल में सबसे बेहतर काम राजस्थान में हुआ है. अब टीकाकरण में भी राजस्थान देश में अव्वल है. वहीं बजट घोषणाओं का जिक्र करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान के बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई गई ताकि राजस्थान का सर्वांगीण विकास हो सके.

यह भी पढ़ें: विश्नोई जाति को OBC में शामिल करने के लिए CM गहलोत ने भेजी केंद्र को चिठ्ठी, 30 सीटों पर है प्रभाव

कांग्रेस को जिताओगे तो मजबूती का संदेश जाएगा

वहीं इससे पहले सहाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री त्रिवेदी के समर्थन में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- अब सरकार में करीब ढाई साल बचे हैं ऐसे में ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. हमारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक महिला को उम्मीदवार बनाया है. यहां की उम्मीदवार गायत्री त्रिवेदी जो भी काम लेकर आएंगी, उन्हें शिद्दत के साथ पूरा करेंगे. हमने पूर्व में भी चंबल से पानी लाने का वादा भी निभाया है, यह बड़ी बात थी. सीएम गहलोत ने आगे कहा कि ये चुनाव मामूली चुनाव नहीं हैं. यदि कांग्रेस को सीट जिताओगे तो कई संदेश जाएंगे. सरकार की मजबूती का संदेश जाएगा. आपके वोटों के आधार पर राय बनती है. आप मेरा साथ दोगे, सरकार का दोगे, हम सबका साथ दोगे तो एक संदेश जाएगा अफसरों के सामने भी. वे समझ जाएंगे कि आगे भी कांग्रेस की सरकार बनेगी और वे फिर दौड़-दौड़कर काम करेंगे.

केन्द्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- भाजपा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाती रहती है. आज तो लोकतंत्र ही खतरे में है. आज कोई खुलकर बात नहीं कर सकता. आज कोई बात करता है तो उसे जेल डाल देते हैं. एक 22 साल की लड़की को बेंगलुरु से पकड़ लाए. पूरी दुनिया में बदनामी हुई. आज मोदी विदेश जाते हैं, वहां आलोचना होती है.

केंद्र पर दबाव बनाने के लिए तीनों सीटें जीतना जरूरी: सचिन

सहाड़ा में हुई सभा में सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने बहुत सोच-समझ कर गायत्री त्रिवेदी को मैदान में उतारा है. आज इस चुनाव के माध्यम से दो बातों को समझना पड़ेगा. जैसे केंद्र सरकार हर चीज हमारे ऊपर थोप रही है, चाहे कृषि कानून हों या महंगाई इन्हें हटाने के लिए केंद्र पर दबाव बनाना है तो ये तीनों सीटें जिताना जरूरी हैं. पायलट ने कहा कि आज हम सबको सोच-समझ कर एक दूसरे का साथ देना है. यदि हम तीनों सीटें जिताते हैं तो संदेश जाएगा, मजबूती का, संगठन का और सरकार के कामकाज का. जबकि, भाजपा में ऊपर से नीचे तक फूट पड़ी हुई है. चुनाव के दिन सारी बातें भूल कर कांग्रेस को जिताना है ताकि संदेश जाए, कांग्रेस की मजबूती और एकता का.

यह भी पढ़ें: आरएलपी के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, बेनीवाल ने कहा- व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है RLP

इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी भाजपा पर निशाना साधा. डोटासरा ने कहा कि बीजेपी कई खेमों में बंट चुकी है. उनमें हर नेता अपने आप को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिशों में लगा है. जबकि, धरातल पर बीजेपी का कोई भी नेता काम नहीं करता. डोटासरा ने कहा कि पिछले लंबे समय से राजसमंद में भी बीजेपी से विधायक है. लेकिन यहां अब भी मूलभूत सुविधाओं की कमी है. ऐसे में इस बार कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को वोट दें. ताकि कड़ी से कड़ी जुड़ विकास राजसमंद भी पहुंच सके. सभा को अजय माकन, रघु शर्मा, रामलाल जाट और धीरज गुर्जर आदि ने भी सम्बोधित किया.

Leave a Reply