बघेल को पुलिस ने रोका तो लखनऊ एयरपोर्ट पर शुरू किया धरना, प्रियंका के लिए PAC गेस्ट हाउस बनी अस्थाई जेल: लखीमपुर कांड पर तेज होता घमासान, देश भर में कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं कार्यकर्त्ता धरना प्रदर्शन के जरिये जता रहे योगी सरकार का विरोध, लखनऊ में कांग्रेस पार्टी की एक प्रेसवार्ता में भाग लेने पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को एयरपोर्ट सीमा से बाहर जाने पर लगाई रोक, जिसके बाद बघेल एयरपोर्ट पर ही बैठ गए धरने पर, बघेल का बयान- ‘मैं लखीमपुर नहीं जाना चाहता हूं सीतापुर, लेकिन पुलिस मुझे एयरपोर्ट से बाहर निकलने की भी नहीं दे रही इजाजत’, लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर में एक प्रेस वार्ता करने लखनऊ पहुंचे हैं बघेल, कांग्रेस की ओर से चुनाव में सीनियर ऑबजर्वर बनाए गए हैं बघेल, लखीमपुर खीरी हिंसा में पीड़ितों के परिवार से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को भी पुलिस ने किया अरेस्ट, प्रियंका के लिए PAC गेस्ट हाउस में बनाई गई अस्थाई जेल, 4 अक्टूबर को सुबह 4.30 बजे पुलिस ने प्रियंका को किया था गिरफ्तार,

बघेल बैठे धरने पर तो प्रियंका हुई गिरफ्तार
बघेल बैठे धरने पर तो प्रियंका हुई गिरफ्तार
Google search engine