LJP का ‘बंगला’ फ्रीज कर चुनाव आयोग ने चिराग को दिया हेलिकॉप्टर, पशुपति को सिलाई मशीन: चाचा भतीजे की लड़ाई में LJP का बंगला फ्रीज, लोक जनशक्ति पार्टी के चुनाव चिह्न ‘बंगला’ पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक, चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस गुट के परस्पर दावों के बाद चुनाव आयोग ने पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न के इस्तेमाल पर लगा दी है रोक, अब चुनाव आयोग की ओर से चिराग पासवान को हेलिकॉप्टर तो वहीं पशुपति कुमार पारस के गुट को सिलाई मशीन का चुनाव चिह्न किया गया आवंटित, चुनाव आयोग ने चिराग पासवान की एलजेपी को लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) का नाम मिला, पशुपति कुमार पारस की एलजेपी को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का नाम किया अलॉट, अब उपचुनाव में दोनों गुट की ओर से उतार जा सकते हैं प्रत्याशी, बिहार के तारापुर (मुंगेर) और कुशेश्वरस्थान (दरभंगा) विधानसभा सीट पर होना है उपचुनाव