लखीमपुर कांड पर मुखर होते वरुण गांधी- वीडियो किसी की भी आत्मा को झकझोर देगा, जल्द हो गिरफ्तारी: लखीमपुर खीरी कांड को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो हुआ वायरल, जिसमें नेता जी के बेटे की गाड़ी विरोध कर रहे किसानों को पीछे से मार रही टक्कर और इसके बाद उसने फायरिंग भी जिससे एक किसान की हो गई थी मौत, अब इस पुरे मामले का वीडियो सामने आने के बाद पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- ‘लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा, पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल करें गिरफ्तार’, इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एवं अखिलेश यादव समेत तमाम विपक्षी दल आरोपी को गिरफ्तार करने की उठा चुके हैं मांग, लेकिन केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्र टेनी की अब तक नहीं हुई है गिरफ्तारी, वरुण गांधी योगी सरकार पर लगातार उठा रहे हैं सवाल