वल्लभनगर में होगा त्रिकोणीय मुकाबला! भींडर का ऐलान- 8 अक्टूबर को जनता सेना की ओर से भरूंगा पर्चा: वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर घमासान तेज, चुनाव की तैयारी को लेकर जनता सेना की उदयपुर टीम के मुख्य कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, संरक्षक रणधीर सिंह भींडर ने की बैठक की अध्यक्षता, बैठक के बाद रणधीर सिंह भींडर का बड़ा बयान- मुझसे कोई भी भाजपाई नहीं है संपर्क में और हम जनता सेना के बैनर से ही एक बार फिर लड़ेंगे चुनाव, जो लोग भाजपा से टिकट मिलने की करते हैं बातें, वो हमारे कार्यकर्ताओं के जोश और जुनून को ठंडा करने का है असफल प्रयास’, भींडर ने बताया कि 8 अक्टूबर को दाखिल करूंगा नामांकन, वल्लभनगर की राजनीति में कांग्रेस और भाजपा में भी चेहरें को लेकर जारी है घमासान, कांग्रेस में शक्तावत परिवार में ही टिकट को लेकर है माथाफोड़ी की स्थिति तो भाजपा में दावेदारों की नहीं है कमी, दोनों ही पार्टियां अभी तक तय नहीं कर पाई है उम्मीदवार, लेकिन भींडर के ऐलान के साथ ही वल्लभनगर में मुकाबला त्रिकोणीय होने की पूरी संभावना, पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे थे भींडर, रणधीर सिंह के इस ऐलान के साथ ही भाजपा की मुश्किले बढ़ना है तय, वहीं कांग्रेस के टिकट के लिए शक्तावत परिवार में होती है बगावत तो रणधीर सिंह की राह नहीं होगी मुश्किल

वल्लभनगर में होगा त्रिकोणीय मुकाबला!(FILE PHOTO)
वल्लभनगर में होगा त्रिकोणीय मुकाबला!(FILE PHOTO)
Google search engine