चाहे जो हो जाए लेकिन बालोतरा को जिला बनाने का संकल्प करूंगा पूरा- बोले प्रजापत तो राठौड़ ने ली चुटकी: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने एक बार फिर उठाया बालोतरा को जिला बनाने का मुद्दा, प्रजापत ने कहा- ‘मुझे बालोतरा की जनता ने केवल जिला बनाने के लिए ही भेजा है विधानसभा में, इसके लिए मैंने जो संकल्प लिया है उससे पीछे नहीं हटूंगा चाहे बीमार पडूं या जान चली जाए, मेरे क्षेत्र के लोग बोलते हैं कि आप नंगे पांव हो गर्मियां आ रही हैं, बीमार पड़ जाओगे, लेकिन मैं कहता हूं कि चाहे जो हो जाए मैंने जो संकल्प लिया है उसे निभाऊंगा’, मदन प्रजापत ने आगे कहा- ‘मुझे गर्व है कि मैं सत्ता पक्ष और मुख्यमंत्री का विधायक हूं, इसलिए मांग तो उन्हीं से करूंगा और जब तक बालोतरा जिला नहीं बनता तब तक निभाउंगा अपना संकल्प, मेरे लिए विधायक या मंत्री पद नहीं बल्कि बालोतरा को जिला बनाने की ही है प्राथमिकता और इस पर ही रहूंगा कायम,’ इस दौरान सदन में मौजूद उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ली प्रजापत पर चुटकी भी, राठौड़ ने कहा- ‘यदि इस संकल्प को पूरा होने में आपका हो गया आत्मबलिदान, तो बालोतरा में आप की मूर्ति पर सबसे पहले माला चढ़ाने वाला बंदा मैं ही होऊंगा’
RELATED ARTICLES