आपने क्या किया मुख्यमंत्री साहब? सीएम अशोक गहलोत के आरोपों पर गजेन्द्र सिंह शेखावत का पलटवार: प्रदेश में वैक्सीन की कमी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लगातार उठाए जा रहे रहे केन्द्र सरकार पर सवाल, सीएम गहलोत के आरोपों पर अब मोदी के मंत्री और जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया पलटवार, कहा- गहलोत जी आप अगर व्यवस्था दुरुस्त करने पर लगाएंगे जोर तो वैक्सीन पॉलिटिक्स करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, कोविड वैक्सीन की 11.5 लाख डोज़ बर्बाद करने के बाद कोई कहे कि वैक्सीन का इंतजाम नहीं हुआ तो उसकी मानसिकता पर भी होता है क्षोभ, राजस्थान आज से नहीं जूझ रहा कोविड से, पहले दिन से आज तक गहलोत जी ने मूल काम छोड़कर आरोप गढ़ने में ही ली है रुचि केंद्र सरकार ने आगे आकर की मदद, लेकिन आपने क्या किया? वेंटिलेटर तक तो मिले शौचालय के पास, राज्य के अस्पतालों का हाल जनता से नहीं है छिपा, वैक्सीन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सब केंद्र की ओर से आए, आपने क्या किया मुख्यमंत्री साहब? हम तो पहले भी राज्य की जनता के साथ खड़े थे, आज भी हैं और आगे भी खड़े मिलेंगे
RELATED ARTICLES