आजम खान की फिर बिगड़ी तबियत, जनरल वार्ड से ICU में किया गया शिफ्ट, बेटे आजम की हालत भी स्थिर: समाजवादी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की तबीयत एक बार फिर हुई खराब, अस्पताल प्रशासन ने बताया आजम खान की स्थिति चिंताजनक लेकिन नियंत्रण में, एक बार फिर से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है आजम खान को, मेदांता अस्पताल की ओर से बुधवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक आजम के फेफड़ों में कोविड के बाद फाइब्रोसिस कैविटी और छाती में पाया गया है संक्रमण, ऐसे में आज भी उनको तीन से पांच लीटर ऑक्सीजन की पड़ रही है जरूरत, और क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है आजम को, आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति भी है अभी स्थिर, आजम को भी रखा गया है डॉक्टरों की सघन निगरानी में, नौ मई को कोविड-19 संक्रमण के कारण रामपुर से सपा सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में कराया गया था भर्ती

ajam khan & abdulla aajam
ajam khan & abdulla aajam
Google search engine