क्या मान गए हैं गुरु! चन्नी और सिद्धू की मीटिंग से निकल कर आई खबर, कांग्रेस नेता ने कहा- हो गई सुलह: चन्नी और सिद्धू की मुलाकात खत्म, चंडीगढ़ के पंजाब भवन में दो घंटे चली मुलाकात, सूत्रों का दावा- चन्नी ने मानी सिद्धू की कुछ मांगें, बैठक में आलाकमान के दूत हरीश चौधरी सहित कई मंत्री रहे मौजूद, पंजाब भवन से रवाना हुए सीएम चन्नी, पंजाब कांग्रेस के एक नेता का बयान- सुलझ चुका है सारा मसला, क्या मान गए हैं सिद्धू, क्या अपना इस्तीफा वापस लेने वाले हैं सिद्धू, आलाकमान की फजीहत करवाने के बाद सिद्धू के अगले कदम पर सभी की नजरें, इधर कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली से पहुंचे चंडीगढ़, कैप्टन ने कहा- पतन शुरू हो गया है कांग्रेस का

क्या मान गए हैं गुरु!
क्या मान गए हैं गुरु!
Google search engine