सीएम गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा का ट्वीट फिर चर्चा में, कांग्रेस के ओल्डगार्ड्स का किया समर्थन: सीएम गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा का ट्विटर पोस्ट, लिखा- ‘नया नौ दिन चले, सौ दिन चले पुराना..बहुत मुश्किल है इस ज़माने में भरोसेमंद मिल पाना’, सियासी गलियारों में चर्चा का दौर हुई शुरू, पंजाब प्रकरण और G-23 को लेकर तो नहीं दिया है शर्मा ने पोस्ट, सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस का दौर जारी, इससे पहले भी लोकेश शर्मा के एक ट्वीट की वजह से उन्हें देना पड़ा था अपने पद से इस्तीफा, अब फिर से गोल्ड गार्ड्स का समर्थन कर फंसने की तैयारी तो नहीं कर ली है लोकेश शर्मा ने

सीएम गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा का ट्विटर पोस्ट चर्चा का विषय(file photo)
सीएम गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा का ट्विटर पोस्ट चर्चा का विषय(file photo)
Google search engine