मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच अहम मुलाकात, पायलट से मिले निवाई विधायक प्रशांत बैरवा: राजस्थान मंत्रिमंडल की विस्तार की अटकलों के बीच नेताओं की मुलाकातों का दौर जारी, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से मिले निवाई विधायक प्रशांत बैरवा, मुलाकात के दौरान क्या हुई बात इसको लेकर चर्चाओं का दौर शुरू, पिछले साल सियासी कलह के दौरान प्रशांत बैरवा पायलट कैंप को छोड़ चले गए थे गहलोत खेमे में, पायलट पर तंज कसते बैरवा ने दिया था बयान- ‘हमसे राय लेते तो उनके साथ होते 45 विधायक’, बैरवा ने पायलट के रणनीतिकारों और सलाहकारों पर भी उठाए थे सवाल

पायलट से मिले निवाई विधायक प्रशांत बैरवा(file photo)
पायलट से मिले निवाई विधायक प्रशांत बैरवा(file photo)
Google search engine