REET में हुआ धांधली का तांडव, बर्खास्त हो शिक्षामंत्री, CBI करे जांच, सरकार वीक-पर्चा लीक: भाजपा

REET परीक्षा में धांधली के मुद्दे पर लाल-पीली हुई भाजपा, गहलोत सरकार और डोटासरा पर चौतरफा हमला, मास्टरमाइंड बत्तीलाल के फोटो कांग्रेस नेताओं के साथ वायरल होने पर पिल पड़े भाजपाई, शिक्षामंत्री को बर्खास्त करने की सहित सीबीआई से जांच करवाने की रखी मांग, सबसे बड़ी बात अभी मास्टरमाइंड बत्तीलाल है SOG की पहुंच से बाहर

REET में धांधली पर भाजपा के दिग्गजों का गहलोत सरकार पर चौतरफा हमला
REET में धांधली पर भाजपा के दिग्गजों का गहलोत सरकार पर चौतरफा हमला

Politalks.News/Rajasthan. REET परीक्षा धांधली मामले में भाजपा ने सरकारी कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा किया है. एक के बाद एक भाजपा के दिग्गजों ने गहलोत सरकार और खासकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को निशाने पर लिया है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने गहलोत सरकार के सामने तीन मांगें रखी. रीट धांधली मामले में शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को बर्खास्त कर पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. इन मांगों को लेकर पूनियां जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखेंगे. पूनियां के साथ ही गुलाब चंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड़ और गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी सवाल उठाए हैं. दरअसल मास्टर माइंड बत्ती लाल मीणा की फोटो पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ वायरल हो रही है और वो अब तक पुलिस की पहुंच से बाहर है.

शिक्षामंत्री को बर्खास्त करो, सीबीआई से करवाओ मामले की जांच- पूनियां
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता में कहा कि, ‘परीक्षा को लेकर सरकार का कोई एक्शन प्लान नहीं था. आनन-फानन में पूरे प्रदेश भर में नेटबंदी की गई. इसके बाद भी पर्चा लीक होना सरकारी कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है. इसे लेकर जुमला चल रहा है कि ‘सरकार वीक, पर्चा लीक’. पूनियां ने कहा
कि, ‘रीट परीक्षा में धांधली में मुख्य आरोपी बत्ती लाल मीणा के साथ शिक्षा मंत्री डोटासरा की फोटो वायरल हो रही है. यही नहीं मीना कांग्रेस का रजिस्टर्ड सदस्य भी है. पूनियां ने सरकारी कारिदों को सस्पेंड किए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘सरकार कह रही है कि पर्चा लीक नहीं हुआ तो फिर पूरे मामले पर इतने बड़े स्तर पर गिरफ्तारियां क्यों हुई. अधिकारियों और कर्मचारियों को क्यों सस्पेंड किया है’. सतीश पूनियां ने पूरे मामले में शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा को दोषी ठहराया है. पूनियां ने कहा कि, ‘अगर डोटासरा में नैतिकता बची है तो वह अपने पद से इस्तीफा दें, नहीं तो मुख्यमंत्री गहलोत उन्हें शिक्षा मंत्री पद से बर्खास्त करें’.

‘हवाई चप्पल में ब्लूटूथ का आविष्कार राहुल गांधी के संरक्षण में गहलोत सरकार में हुआ’
सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री गहलोत ने रीट परीक्षा को पारदर्शी तरीके से कराने के लिये तमाम इंतजाम, परिवहन, मुफ्त भोजन की व्यवस्था की बड़ी-बड़ी बातें कहीं, लेकिन हवाई चप्पल में ब्लूटूथ का अविष्कार राहुल गांधी के संरक्षण में अशोक गहलोत सरकार में हुआ है, जिससे रीट परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हुई. लाखों परीक्षार्थियों के सपनों पर कुठाराघात हुआ, सरकार के पास कोई एक्शन प्लान नहीं है, इंटरनेट भी बंद कर दिया, बावजूद पेपर लीक होने से सरकार नहीं रोक पाई’

यह भी पढ़ें- हमारी सरकार के प्रयासों से आज प्रदेश में बढ़े मेडिकल कॉलेज, आत्मनिर्भर भारत की कहानी- मैडम राजे

‘RPSC का नाम बदलकर रखो कांग्रेस लोक सेवा आयोग’
सतीश पूनियां ने कांग्रेस के जन घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘अपने घोषणा पत्र को गीता-बाइबल बताने वाले कांग्रेस सरकार के मंत्री ही उसका अपमान कर रहे हैं. प्रदेश के किसान कर्जमाफी का इंतजार कर रहे हैं’. पूनियां ने RPSC की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘सरकार को राजस्थान लोक सेवा आयोग का नाम बदलकर ‘कांग्रेस लोक सेवा आयोग’ कर देना चाहिए’. पूनियां ने बताया कि, ‘ भारतीय जनता युवा मोर्चा रीट परीक्षा मामले को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में आंदोलन करेगा और युवाओं को न्याय नहीं मिलने तक भाजपा लगातार आंदोलन के जरिये आवाज उठाती रहेगी’.

डोटासरा के बत्तीलाल मीणा के धनिष्ठ संबंध- कटारिया
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि, ‘REET में हुई धांधली का मुख्य आरोपी बत्ती लाल कांग्रेसी कार्यकर्ता है. इसके शिक्षा मंत्री से घनिष्ठ संबंध हैं. इससे पहले राजस्थान प्रशासनिक सेवा और अन्य भर्ती परीक्षाओं में भी इस तरह की धांधली हुई है. इसका सीधा कनेक्शन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से था. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अब शिक्षा मंत्री से इस्तीफा ले लेना चाहिए’.

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने की जमकर तारीफ तो खिलखिला उठे CM गहलोत, प्रदेश भाजपा के दिग्गज दिखे हैरान-परेशान!

धांधली में कांग्रेस नेताओं की भूमिका- राठौड़
विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने वक्तव्य जारी कर कहा कि, ‘राजस्थान के इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा रीट के पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपी बत्तीलाल उर्फ विकास मीणा के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ तस्वीरें सामने आने से रीट परीक्षा की धांधली में कांग्रेसी नेताओं की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता हैं’. राठौड़ ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘एक ही दिन में परीक्षा करवाने के सरकार के अदूरदर्शी और गलत फैसले का खामियाजा प्रदेश के 16.50 लाख अभ्यर्थियों, उनके अभिभावकों, आमजन और पूरे सरकारी सिस्टम को भुगतना पड़ा है.

‘उपेन यादव की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण’
राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि, ‘भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली के खिलाफ आज प्रदेशभर के बेरोजगार राजधानी जयपुर में महापड़ाव डालने वाले थे लेकिन दुर्भाग्य है कि भर्ती परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने में विफल रही गहलोत सरकार ने अपनी नाकामी को छिपाने की कोशिश की है. लोकतांत्रिक ढंग से प्रदर्शन के लिए जा रहे राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव को गिरफ्तार करके बेरोजगार युवाओं की आवाज को कुचलने का कुत्सित प्रयास किया’.

यह भी पढ़ें- पंजाब में केजरीवाल ने बिजली के बाद मुफ्त इलाज का फेंका पासा, कांग्रेस के जख्मों पर छिड़का नमक

शेखावत का तंज- परीक्षा में खेल भी आपका, खिलाड़ी भी
वहीं केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि, ‘आपके साथ ही इतने इत्तेफ़ाक क्यों होते हैं? खेल जीतने के लिए कहीं वो आपका बनाया मोहरा तो नहीं?, हम क्यों न मानें मुख्यमंत्री जी कि REET भर्ती परीक्षा में हुआ खेल आपका और खिलाड़ी भी आप!, तस्वीरों से तो लगता है कि लीक का मास्टरमाइंड बत्तीलाल मीणा आप सब के बीच का ही आदमी है. शिक्षामंत्री के क्षेत्र से लेकर दिल्ली तक उसकी आपकी पार्टी में तगड़ी पहुंच है’.

मास्टरमाइंड बत्तीलाल SOG की पकड़ से बाहर
रीट परीक्षा में धांधली के मामले का मास्टरमाइंड बत्ती लाल उर्फ विकास मीणा पुलिस और SOG की पकड़ के बाहर है. लेकिन बत्ती लाल मीणा की कांग्रेस नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है. पीसीसी में कार्यक्रम के अलावा कांग्रेस नेताओं-विधायकों के साथ भी फोटो वायरल है. बत्तीलाल की कार्यकर्ता के तौर पर नेताओं के साथ फोटो वायरल है लेकिन वायरल फोटो के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या नेताओं के साथ फोटो के जरिए बत्ती लाल मीणा की जांच को प्रभावित करने कोशिश की है?

Leave a Reply