बाइडेन की ये कैसी चेतावनी! कहा-पुतिन ने उठाया गलत कदम, हम यूक्रेन के साथ, लेकिन सेना नहीं भेजेंगे: यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमला बुधवार को सातवें दिन भी जारी है, राजधानी कीव और खार्किव समेत कई प्रमुख शहरों को बनाया जा रहा है निशाना, यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने US कांग्रेस को किया संबोधित, अपने संबोधन में बाइडेन ने यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा की और पुतिन को दे दी ढुलमुल चेतावनी , बाइडेन ने कहा- ‘तानाशाहों को हमेशा चुकानी पड़ती है कीमत, वहीं अगले ही पल बाइडेन ने साफ कर दिया’- ‘अमेरिकी सेना यूक्रेन की जंग में नहीं होगी शामिल’, बाइडेन ने कहा- यूक्रेन पर रूस का हमला विश्व शांति के लिए खतरा, रूस ने बिना किसी उकसावे के यूक्रेन पर किया है हमला, अमेरिका है यूक्रेन के साथ, पुतिन ने उठाया गलत कदम’

बाइडेन की ये कैसी चेतावनी!
बाइडेन की ये कैसी चेतावनी!
Google search engine

Leave a Reply