भाजपा की है आदत, अपनी कमी छुपाने के लिए वो ढूंढते हैं दूसरों में दोष- जोशी के बयान पर अखिलेशवार: यूक्रेन में फंसे भारतियों को लेकर गरमा गई है सियासत, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच कई भारतीय छात्र पिछले 7 दिन से फंसे हैं युद्ध क्षेत्र में, युद्धग्रस्त देश में फंसे बड़ी संख्या में मेडिकल छात्रों को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य एवं खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दिया था विवादित बयान, प्रह्लाद जोशी के बयान पर अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- ‘भाजपा के मंत्री का अप्रत्यक्ष रूप से ये कहना कि नाकाबिल लोग ही यूक्रेन जैसे देशों में पढ़ने जाते हैं, यह है घोर निंदनीय, भाजपाइयों की आदत बन चुकी है कि वो अपनी कमी के लिए दूसरों में ढूँढते हैं दोष, बेरोज़गारी पर लोगों को ही नाकाबिल कह देते हैं व नोटबंदी, कोरोना के लिए व्यवस्था को देते हैं दोष,’ प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक वक्तव्य में दिया था बयान- ‘जो भारत में हो जाते हैं फेल, वो यूक्रेन में करने जाते हैं मेडिकल की पढ़ाई, विदेशों में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले 90 प्रतिशत भारतीय भारत में योग्यता परीक्षा में हो जाते हैं फेल’

जोशी के बयान पर अखिलेशवार
जोशी के बयान पर अखिलेशवार
Google search engine

Leave a Reply