कांग्रेस नेताओं को कैबिनेट मंत्री स्तर का दर्जा देना असंवैधानिक, उच्च न्यायालय में देंगे चुनौती- राठौड़: राजनीतिक नियुक्ति पाने वाले कांग्रेस नेताओं को गहलोत सरकार द्वारा कैबिनेट और राज्य मंत्री का दर्जा दिए जाने पर गरमाई सियासत, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस के नेताओं को कैबिनेट मंत्री स्तर का दर्जा दिए को बताया सरासर असंवैधानिक, राठौड़ ने ट्वीट कर कहा- ‘कांग्रेस सरकार द्वारा राजनीतिक नियुक्ति पाने वाले 3 नेताओं को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देना पूर्णतया असंवैधानिक, यह निर्णय संविधान के अनुच्छेद 164 (1A) के प्रावधान जिसके अन्तर्गत, राज्यों में मंत्रियों की संख्या विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या के 15 % तक ही हो सकती है, का है सरासर उल्लंघन,’ राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार आंतरिक विद्रोह को दबाने के लिए अवैधानिक पदों की रेवड़ियां राजनीतिक नियुक्तियों के माध्यम से बांटने का कर रही है कुकृत्य, साथ ही राजस्थान के सरकारी खजाने पर सफेद हाथी बांधने का कर रही है काम, हम कांग्रेस सरकार के इस असंवैधानिक फैसले का अध्ययन कर उच्च न्यायालय में देंगे चुनौती, माननीय उच्च न्यायालयों व माननीय उच्चतम न्यायालय भी अपने विभिन्न निर्णयों में ऐसी नियुक्तियों को अवैध ठहरा चुकी हैं, मुख्यमंत्री जी बार-बार कर रहे हैं संविधान के प्रावधानों की अवहेलना

img 20220301 wa0422
img 20220301 wa0422
Google search engine

Leave a Reply