राजस्थान में चल रही है डबल इंजन की सरकार, सीएम गहलोत और मेरे भाई पायलट का धन्यवाद- दीपेंद्र हुड्डा: कांग्रेस सांसद और CWC के सदस्य दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान, हुड्डा ने कहा- यही सही मायनों में राजस्थान सरकार ही है डबल इंजन की सरकार, अब 2023 में रिपीट होने से कोई नहीं रोक सकता राजस्थान की कांग्रेस सरकार को, केंद्र सरकार भले ही डबल इंजन की सरकार होने का करती हो दावा, लेकिन हकीकत यह है कि डबल इंजन की सरकार तो अब चल रही है राजस्थान में, जहां एक और बजट में सरकारी कर्मचारियों समेत आम जनता के लिए लिए गए हैं बेहतरीन निर्णय लिए गए हैं, तो वहीं दूसरी ओर धीरज गुर्जर समेत युवाओं को राजनीतिक नियुक्तियों के जरिए दिया गया है बड़ा मौका, युवाओं को मौका देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मेरे भाई सचिन पायलट का धन्यवाद,’ मंगलवार को धीरज गुर्जर को बीज निगम के चेयरमैन का पदभार ग्रहण कराने जयपुर के पंत कृषि भवन पहुंचे थे दीपेंद्र हुड्डा, इस दौरान गहलोत सरकार के बजट में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के निर्णय को हुड्डा ने बताया ऐतिहासिक, साथ ही इस निर्णय को हरियाणा समेत पूरे देश में लागू होने की जरूरत भी बताया, साथ ही धीरज गुर्जर समेत कई युवाओं को राजनीतिक नियुक्तियों के जरिए मौका देने के लिए प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी का दिया धन्यवाद

img 20220301 wa0404
img 20220301 wa0404
Google search engine

Leave a Reply