हम नहीं कर रहे कोई भी गैरकानूनी काम, बस हमने उठाए उचित कदम- सीएम शिंदे ने दी सफाई: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सूबे के नवनियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया बड़ा बयान, उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद शिंदे गुट पर उठ रहे हैं कई सवाल, इन सवालों का जवाब देते हुए बोले सीएम शिंदे- ‘हम लोग नहीं कर रहे कोई भी गैरकानूनी काम, लोकशाही में कानून है, नियम हैं, उसी के मुताबिक ही काम करना पड़ता है, आज हमारे पास बहुमत है, सुप्रीम कोर्ट में भी हमारे खिलाफ जो लोग गए थे, उन्हें भी कोर्ट ने डांट लगाई है, हमने उठाए उचित कदम, शिवसेना-भाजपा ने एक साथ चुनाव लड़ा था और सरकार बन गई कांग्रेस-NCP के साथ, इसके कारण जब भी हिन्दुत्व के मुद्दे आए, दाऊद का मुद्दा आया, और भी कई मुद्दे जब आते थे तो हम नहीं ले पा रहे थे कोई भी निर्णय, जब हम चुनाव में जीतते हैं तो हमारे चुनाव क्षेत्र के मतदाताओं की विकास को लेकर अपेक्षा होती है लेकिन हमारे विधायक नहीं कर पा रहे थे काम

सीएम शिंद एक बड़ा बयान
सीएम शिंद एक बड़ा बयान

Leave a Reply