‘नाकारा-निकम्मा’ का मतलब है कि ये बच्चा है, गलती कर दी होगी इसने- अब गहलोत ने बताई इसे प्रेम की परिभाषा: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, ERCP को लेकर बिड़ला सभागार में हो रहे कांग्रेस के सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को फिर याद आया नाकारा निक्कम्मा वाला बयान, सीएम गहलोत ने नाकारा निकम्मा की परिभाषा बताते हुए कहा- ‘राजस्थान में अभी केंद्रीय मंत्री जिसके लिए मैंने कुछ कह दिया था और वो हो गए थे नाराज, इसे लेकर रामलाल जाट ने ठीक ही तो कहा था कि निकम्मा का मतलब क्या होता है, परिभाषा बताई उन्होंने, पड़ोस में जब दो बच्चे झगड़ा करते हैं तो एक पड़ोसी दूसरे पड़ोसी को कहता है कि पता नहीं क्या कर दिया, निकम्मा है नाकारा है अभी बुलाकर मैं डाटता हूं, यही तो कहते हैं अपने बच्चे के लिए, वो ही बात मैं कहता हूं, ये निकम्मा है नकारा है, इसका मतलब ही ये होता है कि ये अभी बच्चा है, इसने गलती कर दी होगी, मैं इसको डांटता हूं, ये बात कई बार प्रेम से भी कही जाती है, अब मैं प्रेम से भी कहूं तो बुरा मान जाते हैं कई लोग’ 

सीएम गहलोत की 'नाकारा-निकम्मा' वाली प्रेम की परिभाषा
सीएम गहलोत की 'नाकारा-निकम्मा' वाली प्रेम की परिभाषा
Google search engine