केंद्र ने गरीब व मध्यम वर्ग का निवाला छीनने का घोर पाप किया है, देश भाजपा को माफ नहीं करेगा- पायलट: बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने आटा, दाल, चावल सहित अन्य खाद्य प्रदार्थो को GST के दायरे में लाने का किया है एलान, वहीं मंगलवार से रसोई गैस के दाम में भी हो गई है 50 रूपये की वृद्धि, बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष है केंद्र सरकार पर हमलवार, वहीं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, ट्वीट कर लिखा- केंद्र सरकार के कुशासन में जनता के लिए बढ़ती जा रही हैं कठिनाइयां, रसोई गैस के दाम में हो रही अनियंत्रित वृद्धि के साथ आटा, दाल, चावल जैसी आवश्यक खाद्य सामग्री को GST के दायरे में लाने की योजना से केंद्र सरकार ने लोगों विशेषकर गरीब व मध्यम वर्ग का निवाला छीनने का किया है घोर पाप, लघु-मध्यम व्यापारियों पर GST व जनता पर महंगाई का बोझ डालकर केंद्र सरकार उन्हें कर रही है प्रताड़ित, रोटी, कपड़ा व मकान हर व्यक्ति की बुनियादी जरूरत एवं अधिकार है, परंतु जिस प्रकार आमजन की जेब पर डाका डालकर इस बुनियाद को कमजोर किया जा रहा है, उसके लिए देश नहीं करेगा भाजपा को माफ’

पायलट के निशाने पर केंद्र सरकार
पायलट के निशाने पर केंद्र सरकार

Leave a Reply