हमारे संपर्क में हैं 20 बागी विधायक, मुंबई आ जाने दो, सब पता चल जाएगा- संजय राउत का बड़ा बयान: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, एकनाथ शिंदे के बड़े दावे के बाद शिवसेना नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत का बड़ा बयान, पत्रकारों से बात करते हुए बोले राउत- ‘आज भी हमारी पार्टी है मजबूत और हजारों कार्यकर्त्ता हमारे साथ हैं जुड़े, कुछ विधायक हमारा साथ छोड़कर जा रहे हैं, किस दबाव में किस प्रेसर में वो हमें छोड़कर चले गए उसका खुलासा जल्द होगा, मुझे सिर्फ अपनी पार्टी शिवसेना के बारे में करनी है बात, बागी नेताओं से हमें कोई नहीं लेना देना, हमारे संपर्क में हैं 20 बागी विधायक, मुंबई आ जाने दो, सब पता चल जाएगा, जो इंसान दबाव में ये कहे कि वह बालासाहेब ठाकरे का सैनिक है तो ये गलत है, जो कर रहे हैं गठबंधन की बात वो खुद पहले कह रहे थे बीजेपी से मत करो गठबंधन करने की बात, मेरे चेहरे पर नहीं है कोई शिकन, हम मरते दम तक रहेंगे ठाकरे परिवार के साथ, ED के दबाव में हो रहा है पूरा काम’

'हमारे संपर्क में हैं 20 बागी विधायक'
'हमारे संपर्क में हैं 20 बागी विधायक'
Google search engine

Leave a Reply