गुवाहाटी में ठहरे बागी विधायक शिंदे का बड़ा दावा, 42 शिवसेना विधायक है मेरे साथ होटल में मौजूद: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच निकल कर आ रही है बड़ी खबर, गुरूवार सुबह कुछ और शिवसेना विधायक पहुंचे गुवाहाटी के होटल रेडिसन ब्लू, सूत्रों के अनुसार शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे ने किया दावा, अपने साथ पार्टी के 42 विधायकों का समर्थन होने का किया दावा, सभी बागी विधायकों के होटल में रुके होने की भी आ रही है खबर, जिसे होटल में बागी विधायक रुके हैं उस होटल को पुलिस ने किया छावनी में तब्दील, वहीं कुछ देर में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने समर्थित विधायकों के साथ करेंगे बैठक, बैठक में आगे की रणनीति पर किया जाएगा विचार, वहीं NCP प्रमुख शरद पवार भी अपने पार्टी विधायकों के साथ कर सकते हैं बैठक, फिलहाल बीजेपी इस पुरे सियासी ड्रामे पर गड़ाए बैठी है अपनी नजर