राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने द्रौपदी मुर्मू को दी बधाई, कहा- नहीं होना चाहिए रबर-स्टाम्प राष्ट्रपति: विपक्षी दलों के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को बधाई देते हुए कहा- मैं उन सभी राजनीतिक दलों का आभारी हूं जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में दिया मुझे अवसर, मैं खुश हूं कि इन दलों ने मुझमें जताया है विश्वास, मैं यह कहना चाहता हूं कि यह चुनाव नहीं है कोई मेरी व्यक्तिगत लड़ाई, देश के सामने खड़े मुद्दों के आधार पर निर्वाचक मंडलों को करना है फैसला, केंद्र सरकार उस रास्ते पर चल रही है जो देश के लिए नहीं है अच्छा, राष्ट्रपति चुनाव बहुत संवेदनशील होता है और मैं नहीं आऊंगा सरकार के दबाव में,’ सिन्हा ने आगे जानकारी देते हुए बताया वो 27 जून को नामांकन करेंगे दाखिल और अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे झारखंड और बिहार से, सिन्हा ने कहा- मैं द्रौपदी मुर्मू को बधाई देता हूं, लेकिन यह चुनाव ‘मैं बनाम वह’ नहीं है, यह वैचारिक मुकाबला है, देश में नहीं होना चाहिए रबर-स्टाम्प राष्ट्रपति

img 20220623 100306
img 20220623 100306
Google search engine

Leave a Reply