सुबह 11 बजे तक रामपुर में 19.73 और आजमगढ़ में 21.86 फीसदी हुआ मतदान, दांव पर अखिलेश की साख: उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान हुआ शुरू, दोनों सीटों पर मतदान के लिए वोटरों में दिखाई दे रहा है काफी उत्‍साह, सुबह 11 बजे तक रामपुर में जहां रामपुर में 19.73 फीसदी और आजमगढ़ में 21.86 फीसदी हुआ मतदान, शाम 6 बजे तक वोटिंग रहेगी जारी, दोनों सीटों पर सपा और भाजपा की प्रतिष्‍ठा लगी हुई है दांव पर लेकिन अखिलेश यादव की साख भी इस उपचुनाव में लगी है दांव पर, दोनों ही सीटें उपचुनाव से पहले थी सपा के पास, आजमगढ़ से जहां अखिलेश यादव और रामपुर से आजम खान के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी दोनों सीटें, हालांकि दोनों सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने नहीं की कोई रैली, फिलहाल सभी की नजरे टिकी हैं चुनावी नतीजों पर

रामपुर-आजमगढ़ उपचुनाव
रामपुर-आजमगढ़ उपचुनाव
Google search engine

Leave a Reply