जो एमपी में नहीं बचा पाए अपनी सरकार वो महाराष्ट्र गए हैं बचाने सरकार- शिवराज का कमलनाथ पर तंज: महाराष्ट्र की सियासत में चल रही सियासी उथल पुथल के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर कसा तंज, मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक रैली को संबोधित करते हुए बोले शिवराज- ‘कांग्रेस पार्टी गईं रही है अपनी अंतिम सांसे, कांग्रेस पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को महाराष्ट्र भेजा है, जो मध्य प्रदेश में खुद अपनी सरकार नहीं बचा पाया, ऐसे में वो क्या ही महाराष्ट्र की सरकार बचा पाएंगे, ये अजब-गजब की कांग्रेस है, ये कांग्रेस क्या कभी आपका भला कर सकती है? हमने जितने काम उज्जैन में किए हैं, क्या कभी कांग्रेस ने किए थे?’ दरअसल महाराष्ट्र में आये सियासी संकट से निपटने के लिए कांग्रेस पार्टी ने कमलनाथ को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा था महाराष्ट्र, कमलनाथ ने यहां कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी की थी मुलाकात, साथ ही बागी होकर गए एकनाथ शिंदे से जुड़े सवाल पर बोले कमलनाथ- ‘ये है शिवसेना का अंदरूनी मामला, हम हर फैसले में हैं शिवसेना के साथ’

शिवराज का कमलनाथ पर तंज
शिवराज का कमलनाथ पर तंज
Google search engine

Leave a Reply