गहलोत-पायलट कैम्प में शुरू हुई जुबानी जंग, चांदना के ‘जयचंद’ वाले बयान पर इंद्राज गुर्जर का पलटवार: जयपुर जिला प्रमुख के चुनाव में जीती बाजी हारने के बाद पायलट कैम्प पर लगातार उठ रहे सवाल, वहीं अब पायलट कैम्प ने भी संभाला मोर्चा, गहलोत के मंत्री अशोक चांदना की ओर से ‘जयचंद’ बताने के बयान पर पायलट गुट के विधायक इंद्राज गुर्जर ने किया पलटवार, इंद्राज गुर्जर ने कहा- पहले अशोक चांदना इस बात का दें जवाब, कि जैसलमेर में जिस तरीके से कांग्रेस का बहुमत होने के बाद भी नहीं बना पाया था कांग्रेस का जिला प्रमुख, वहां जब क्रॉस वोटिंग हुई थी तो उस समय कौन थे जयचंद,’ इससे पहले अशोक चांदना ने पायलट गुट पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा- हमारी पार्टी के कुछ नेताओं की छवि नहीं है जयचंद से कम, जो रह तो कांग्रेस में रहे हैं लेकिन काम करते हैं बीजेपी के लिए

img 20210907 wa0298
img 20210907 wa0298
Google search engine