चुनावी रंजिश में खूनी खेल!, प्रत्याशियों को ले जा रही गाड़ी पर बदमाशों का हमला, पूर्व विधायक घायल: चुनावी रंजिश में पूर्व विधायक पर जानलेवा हमला, लूणी के पूर्व भाजपा विधायक जोगाराम पटेल का फोड़ा सिर, उप प्रधान की वोटिंग के लिए पंचायत समिति सदस्यों को ले जा रहे थे गाड़ी से, अचानक कई गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने किया पथराव, हमले में घायल जोगाराम को लाया गया जोधपुर एम्स, लूणावास कला के निकट करीब पांच कार में आए बदमाशों ने पूर्व विधायक की गाड़ी रोकने का किया प्रयास, पूर्व विधायक का आरोप जीते हुए उम्मीदवारों को अगवा करने का किया गया प्रयास, इस दौरान हुए हमले में पूर्व विधायक हुए घायल, जोगाराम ने हमले को बताया सोची-समझी साजिश, चुनावी रणनीति के तहत उन पर हुआ हमला, पंचायत समिति धवा में नहीं बना कांग्रेस का बोर्ड, फिलहाल किसी भी पक्ष ने थाने में दर्ज नहीं करवाया है मुकदमा, पूर्व विधायक का जोधपुर एम्स में इलाज जारी