राजस्थान भाजपा में भारी बवंडर! मेघवाल ने जड़े कटारिया पर गंभीर आरोप, कहा- लाएंगे निंदा प्रस्ताव: राजस्थान बीजेपी इकाई में नए तूफान की आहट, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के ख़िलाफ़ विधायक दल की बैठक में निंदा प्रस्ताव लाएंगे भाजपा के वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को पत्र लिखकर उस दिन की बैठक की अध्यक्षता करने का किया आग्रह, विधानसभा सत्र के दौरान विधायक दल की बैठक में निंदा प्रस्ताव लाने की तैयारी में मेघवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक कैलाश मेघवाल ने दस पेज का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजा पत्र, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर लगाए संगीन आरोप, कटारिया द्वारा महाराणा प्रताप और भगवान राम पर की गई टिप्पणी से उपचुनाव में हुए नुकसान का दिया हवाला, मेघवाल ने लैटर में लिखा- ‘2008 में गुलाब चंद कटारिया, घनश्याम तिवाड़ी, अरुण चतुर्वेदी और औंकार सिंह लखावत ने गंगाजल उठाकर खाई थी सौगंध, कभी नहीं जाएंगे वसुंधरा राजे के पक्ष में, लेकिन कटारिया ने स्वयं के स्वार्थ साधने के लिए इस सौगंध को तोड़ा सबसे पहले और चले गए वसुंधरा राजे की शरण में’, मेघवाल ने कटारिया पर निशाना साधते हुए लिखा- ‘गुलाब चंद कटारिया की छत्रछाया में पार्टी पद और टिकट बंटवारे में होती रही लाखों-करोड़ों रुपये की हेराफेरी, यदि आरएसएस का रक्षा कवच हट जाए और इसकी सार्वजनिक जानकारी हो जाए तो दर्जनों माई के लाल आ जाएंगे सामने’
RELATED ARTICLES