बुजदिलों, कायरों जाग जाओ, उठो, हथियार उठाओ और बता दो कि हम सब एक हैं- पंडित जी के बिगड़े बोल: रामनवमी के मौके पर मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में हुए हिंसा को लेकर बयानों का दौर जारी, मध्यप्रदेश हिंसा को लेकर अब छतरपुर जिले में स्थित सिद्ध बागेश्वर धाम के पुजारी और कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का आया बड़ा बयान, खरगोन हिंसा में एमपी की शिवराज सरकार द्वारा अपराधियों की संपत्ति पर की गई कार्रवाई को लेकर दिया बड़ा बयान और हिन्दुओं से की अपील, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बोले पंडित जी- ‘जो लोग हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के कार्यक्रमों में पत्थर फेंक रहे हैं उनके घरों पर चला देना चाहिए बुलडोजर, अगर मेरे पास पैसा होगा तो मैं भी बुलडोजर खरीदूंगा, बुजदिलों, कायरों जाग जाओ, उठो और हथियार उठा लो और बता दो कि हम सब एक हैं’

'बुजदिलों, कायरों जाग जाओ'ndra krishan shastri
'बुजदिलों, कायरों जाग जाओ'
Google search engine