पूर्व DG नवदीप सिंह को 2500 रुपए के निजी मुचलके पर मिली जमानत, देर रात पुलिस ने किया था गिरफ्तार: रविवार देर शाम पूर्व डीजी नवदीप सिंह ने अपने ही ससुराल में घुसकर रिश्तेदारों के साथ कर दी थी बदसलूकी और मारपीट, इस पर वैशाली नगर थाना पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में किया था गिरफ्तार, गिरफ्तार करने के बाद वैशाली नगर थाने लाया गया था नवदीप सिंह को, हालांकि, पूर्व पुलिस अधिकारी होने के चलते हवालात में नहीं डाला गया बल्कि एसएचओ के कमरे में रखा गया था नवदीप सिंह को, नवदीप सिंह का अपने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ एक जमीन को लेकर काफी लंबे समय से चल रहा है विवाद, नवदीप सिंह के वकील भी रात को ही पहुंच गए थे थाने पर, कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद मजिस्ट्रेट ने 2500 रुपए के निजी मुचलके पर नवदीप सिंह को दी जमानत

img 20220418 wa0111
img 20220418 wa0111

Leave a Reply