कोर्ट अपनी पावर का इस्तेमाल करेगा तो ठीक से चलेगा देश- मिश्रा की जमानत रद्द होने पर बोले टिकैत: लखीमपुर खीरी कांड में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा टेनी की जमानत याचिका हुई रद्द, सुप्रीम कोर्ट ने मिश्रा की जमानत याचिका खारिज कर कहा- ‘इलाहबाद हाईकोर्ट ने नहीं सुना पीड़ित पक्ष को,’ SC के आदेश अनुसार अब मिश्रा को एक हफ्ते के भीतर भीतर करना होगा सरेंडर, आशीष मिश्रा टेनी की जमानत याचिका रद्द होने पर बोले किसान नेता राकेश टिकैत, कहा- ‘सुप्रीम कोर्ट ठीक काम करती है, यदि उसे ठीक से काम करने दिया जाए, आशीष मिश्रा को एक हफ्ते का टाइम है तो उसे सरेंडर करना चाहिए, SC के फैसले पर मैं कुछ नहीं कह सकता, इस पुरे मामले में पूरा देश मान रहा था की कुछ गलत हुआ है’, SC के इस फैसले को हार या जीत ना मानते हुए टिकैत ने कहा- ‘संसद से बड़ा कोर्ट है, जब कोर्ट अपनी पावर का इस्तेमाल करेगा तो ठीक चलेगा देश, सरकारें तो नहीं मान रही थी लेकिन कोर्ट के फैसले से ही मान रही है, सरकार की तरफ से पैरवी होनी चाहिए थी लेकिन इस मामले में उनकी ओर से ढिलाई की गई, सरकार को पीड़ित पक्ष के साथ सरकार को खड़ा होना चाहिए था लेकिन सरकार मंत्री के साथ खड़ी रही’

मिश्रा की जमानत रद्द होने पर बोले टिकैत
मिश्रा की जमानत रद्द होने पर बोले टिकैत

Leave a Reply