उपराष्ट्रपति के लिए आज होगा मतदान, 67% से ज्यादा मतों से जीतकर धनखड़ बढ़ाएंगे राजस्थान का मान: देश के नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आज होगा मतदान विभिन्न दलों से मिले समर्थन को देखते हुए एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ को 67% से ज्यादा वोट मिलने का है अनुमान, विपक्षी उम्मीदवार कांग्रेस की मार्गेट अल्वा के साथ नहीं जुट पाया है पूरा विपक्ष, तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव से बनाई दूरी तो बसपा, वाईएसआरसीपी, बीजद, तेलुगुदेशम जैसे दल खड़े हैं धनखड़ के समर्थन में, हालांकि टीआरएस) ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गेट अल्वा के समर्थन का किया एलान, इस समय दोनों सदनों में हैं 788 सदस्य,बहुमत का आंकड़ा है 395, दोनों सदनों में भाजपा के हैं 394 सांसद, यानी उसके अपने ही वोट हैं 50% तो, राजग को मिलाकर यह आंकड़ा हो जाता है 445 सांसदों का, वहीं हाल के चार मनोनीत सांसदों को मिलाकर राजग के पास हो जाता है 449 सांसदों का समर्थन, इसके अलावा वाईएसआरसीपी (31), बीजद (21), बसपा (11), तेलुगुदेशम (4) का समर्थन भी है धनखड़ के साथ, ऐसे में जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति बनना है तय

prabhatkhabar 2022 07 54d65743 cfe5 43e8 8a7e 916fa5864c59 jagdeep dhankhar and margaret alva
prabhatkhabar 2022 07 54d65743 cfe5 43e8 8a7e 916fa5864c59 jagdeep dhankhar and margaret alva
Google search engine