लंपी स्किन रोग के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एक्शन में आई गहलोत सरकार, प्रभारी मंत्रियों को दिए ये निर्देश: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- राज्य सरकार पशुधन के संरक्षण और संवर्धन के लिए है संकल्पित, प्रदेश के कई जिलों के पशुओं में लंपी स्किन रोग का संक्रमण फैला है तेजी से, लेकिन जल्द इस पर पा लिया जाएगा नियंत्रण, सरकार की ओर से दवाइयों, चिकित्सकों, एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यकताओं के लिए नहीं आने दी जाएगी धन की कोई कमी, राज्य सरकार हर समय खड़ी है पशुपालकों के साथ, सभी के सहयोग से हम इस संक्रमण से भी पा लेंगे निजात, कोरोना काल में राजस्थान के कोरोना प्रबंधन की जिस तरह पूरे देश में रही चर्चा, उसी तरह लंपी स्किन रोग पर भी सभी के सहयोग से कर लिया जाएगा प्रभावी नियंत्रण, बीमारी की रोकथाम के लिए विधायक, महापौर, जिला प्रमुख, प्रधान, सरंपचों सहित सभी जनप्रतिनिधियों की है महत्वपूर्ण भूमिका, वे अपने क्षेत्रों में दौरा करके पशुपालकों को करें जागरुक, इसके बाद सीएम गहलोत ने जिला प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में जाकर स्थिति जानने और आमजन को जागरुक करने के दिए निर्देश

img 20220806 094525
img 20220806 094525
Google search engine