उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पीएम मोदी, सोनिया, मनमोहन सिंह सहित दिग्गजों ने डाला वोट, जानें कब आएंगे नतीजे: उपराष्ट्रपति चुनाव का घमासान, भारत के अगले उपराष्ट्रपति के चयन के लिए हो रहा है चुनाव, शनिवार को चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न दलों के सांसदों ने किया मतदान, वहीं कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी ने भी अपने मताधिकार का किया प्रयोग, शनिवार सुबह 10 बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया चलेगी शाम 5 बजे तक, आज ही शाम 5 बजे होगी वोटों की काउंटिंग, उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल 71 वर्षीय जगदीप धनखड़ का मुकाबला विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार 80 वर्षीय मार्गरेट अल्वा से है, देश के नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को लेंगे शपथ, लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद, जिनमें मनोनीत सदस्य भी हैं शामिल, संसद के दोनों सदनों में कुल 788 सांसद हो सकते हैं, जिनमें से उच्च सदन की आठ सीट फिलहाल है रिक्त, ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव में 780 सांसद वोट डालने के लिए हैं पात्र

उपराष्ट्रपति चुनाव का घमासान
उपराष्ट्रपति चुनाव का घमासान
Google search engine