UP में 11 बजे तक 21% हुई वोटिंग, अखिलेश बोले- चीन से फोटो चोरी कर कौन लाया? डिंपल के साथ की वोटिंग: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 21.18 हुआ मतदान, महोबा के गढ़ोरा गांव में लोग चुनाव का कर रहे हैं बहिष्कार, 10 बजे तक यहां पर नहीं हुआ है मतदान, पूर्व मुख्यमंत्री एवम् करहल विधानसभा सीट से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के साथ सैफई में डाला वोट, अखिलेश बोले- कोई आतंकवादी हो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी हो कार्रवाई, चुनाव से पहले भाजपा द्वारा आरोप लगाना, भाजपा रणनीति से है चलती, इटावा में आए थे बाबा मुख्यमंत्री, उन्होंने लगाई झूठी तस्वीर, यूपी में तमाम जगह जब विकास दिखाना था तो चीन की फोटो चोरी करके कौन लाया?