पंजाब में 11 बजे तक 17.77 मतदान, CM चन्नी ने बेअदबी का उठाया मुद्दा, डेरा सच्चा सौदा को लेकर सियासत: पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, राज्य में पहले 3 घंटे में सुबह 11 बजे तक 17.77% हुआ मतदान, चुनाव आयोग की वेबसाइट के सर्वर में दिक्कत होने के कारण डेटा बेहद धीमे से हो रहा अपडेट, चन्नी की दोनों सीटों भदौड़ (19.50%) व चमकौर साहिब (22%), भगवंत मान की धूरी सीट (18.50%), प्रकाश सिंह बादल की लंबी सीट (23.80%), सुखबीर बादल की जलालाबाद सीट (21.80%) और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पटियाला अर्बन सीट (19%) पर बंपर वोटिंग है जारी, नवजोत सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया की कड़ी फाइट वाली अमृतसर ईस्ट सीट पर मतदान ने थोड़ी पकड़ी रफ्तार, पोलिंग के बीच में डेरा सच्चा सौदा को लेकर भी सियासत शुरू, दूसरी तरफ CM चरणजीत सिंह चन्नी ने बेअदबी का मुद्दा उठाते हुए अकाली दल पर निशाना साधा- ‘पंजाब चुनाव में डेरा सच्चा सौदा ने अकाली दल को दिया समर्थन, इससे बेअदबी के जख्म फिर से हो गए हैं हरे’

पंजाब में 11 बजे तक 17.77 मतदान
पंजाब में 11 बजे तक 17.77 मतदान
Google search engine

Leave a Reply