करहल में नहीं डालने दिया जा रहा वोट- समाजवादी पार्टी ने किया ट्वीट, चुनाव आयोग से की शिकायत: यूपी में तीसरे चरण का मतदान जारी, समाजवादी पार्टी ने करहल से रोके जाने का लगाया है आरोप, सपा ने एक ट्वीट कर कहा- ‘मैनपुरी जिले की विधानसभा करहल के भागपुर गांव में बूथ नंबर 244, 245 पर ग्रामीणों को वोट डालने से जा रहा रोका, सपा ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि संज्ञान लेते हुए पारदर्शी और भयमुक्त मतदान कराना करें सुनिश्चित’, पुलिस ने दावा किया है कि कहीं नहीं है कोई समस्या, मतदान चल रहा है ठीक’, मैनपुरी जिले की करहल सीट है वीवीआईपी, करहल विधानसभा क्षेत्र से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और भाजपा से केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल हैं मैदान में, इनके अलावा बसपा से कुलदीप नारायण भी हैं चुनावी रण में