कोटा की चम्बल नदी में गिरी कार, दूल्हे समेत 9 जनों की मौत, CM गहलोत समेत दिग्गजों ने जताया शोक: कोटा में नयापुरा स्थित चंबल नदी की छोटी पुलिया से रविवार को सुबह कार नदी में गिरने से हुआ बड़ा हादसा, हादसे में 9 लोगों की हो गई मौत, सूचना मिलने पर पुलिस और नगर निगम की रेस्क्यू टीम पहुंची और पानी से शवों को निकाला बाहर, हादसे में मारे गए सभी लोग थे बाराती, यह बारात चौथ का बरवाड़ा से जा रही थी उज्जैन, हादसे में दूल्हे अविनाश की भी हो गई मौत, कार कब गिरी नदी में किसी को नहीं पता, सुबह जब कार नदी में तैरती दिखी तो लोगों ने पुलिस को दी सूचना, चंबल नदी की छोटी पुलिया से कार दुखन्तिका मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मु्ख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और स्वायत्त शासन शांति धारीवाल ने जताया शोक

चंबल दुखांतिका, दिग्गजों ने जताया शोक
चंबल दुखांतिका, दिग्गजों ने जताया शोक
Google search engine

Leave a Reply