यूपी विधान परिषद की 27 सीटों के लिए मतदान सम्पन्न, रायबरेली में सबसे ज्यादा 99.35% हुई वोटिंग: उत्तरप्रदेश विधान परिषद की 27 सीटों के लिए सुबह 8 बजे शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम 4 बजे हुई संपन्‍न, 36 सीटों के लिए शुरू हुई थी नामांकन की प्रक्रिया, लेकिन भाजपा की नौ सीटों पर निर्विरोध जीत के कारण बाकी बची 27 सीटों के लिए हुई थी आज वोटिंग, इस दौरान रायबरेली सीट पर सबसे ज्‍यादा 99.35 फीसदी तो सबसे कम 95.59 फीसदी वोटिंग हुई रामपुर में, इन चुनावों में भी भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच ही है मुकाबला, क्‍योंकि कांग्रेस और बसपा ने नहीं उतारा है कोई कैंडिडेट, प्रदेश की 100 सदस्यीय विधान परिषद में इस समय भाजपा के 35, सपा के 17, बसपा के 4, कांग्रेस, अपना दल निषाद पार्टी और निर्दल समूह का है एक-एक, तो शिक्षक दल के है दो सदस्य, विधान परिषद की 36 सीट पिछली 7 मार्च को संबंधित सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण हुई थीं रिक्त, इसके अलावा सदन में 37वीं सीट नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के निधन की वजह से हुई थी खाली

img 20220409 212220
img 20220409 212220

Leave a Reply